पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया में कुआं में डूबने से एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. पलामू में बुधवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है. कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश के पानी से बच्चे के घर के पास का कुआं लबा-लब पानी से भरा हुआ था. मासूम सुबह शौच के लिए बाहर जा रहा था, इसी क्रम में वह कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
कुछ घंटे के बाद शव जब पानी के ऊपर आया तो परिजनों को पता चला कि मासूम की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है.