पलामू: जिले के पड़वा और पाटन थाना क्षेत्र से पुलिस ने भगवा वेष में चार ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार ठग में एक उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के रमजान अंसारी के रूप में हुई है. रमजान अंसारी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी किया है.
'खुद को कहा मैं आपका बेटा हूं'
जानकारी के अनुसार, पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के मानहार में रामप्यारी विश्वकर्मा का एक बेटा 1990 में 10 वर्ष की उम्र में लापता हो गया था. कुछ महीने पहले भगवाधारी वस्त्र पहने युवक आया, रामप्यारी और उसकी पत्नी को लगा की उनका लापता हुआ बेटा है. उस दौरान युवक को दोनों ने कुछ रुपए दिए. युवक ने वादा किया कि वह रक्षाबंधन में बहन से राखी बंधवाने गांव आएगा, लेकिन वह नहीं आया.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में मॉब लिंचिंग की वारदात होने से बचा, बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, VIDEO VIRAL
बेटा बनकर रह रहा था
करीब एक सप्ताह पहले युवक अपने साथियों के साथ घर आया और बेटा बन कर रहने लगा. युवक के साथ एक और भगवाधारी युवक था. बुधवार को दूसरे युवक ने परिजनों को बताया कि वह पाटन का रहने वाला है और घर जाने की बात बोल वह निकल गया. इसके कुछ देर बाद रामप्यारी का बेटा बताने वाला युवक नहाने लगा.
एक लाख रुपए की कर रहा था मांग
इसी क्रम में रामप्यारी के अन्य बेटों ने युवक का झोला चेक कर दिया. झोला से बरामद आधार कार्ड और वोटर आईडी में पहचान रमजान अंसारी के रूप में हुई. उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उसके साथ मारपीट कर दी. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और उसको गिरफ्तार किया. रमजान की निशानदेही पर तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. रमजान रामप्यारी से भंडारा करवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें- रांची के बुंडू में डबल मर्डर, आपसी विवाद में बहू और ससुर की हत्या
बड़ी ठगी करना चाहते थे
अधर, डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ठगी करना चाहते थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.