पलामूः जिला के मनातू थाना क्षेत्र में पोस्ता की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मनातू थाना की पुलिस ने पोस्ता की खेती करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लंबे वक्त से पोस्ता की खेती में संलिप्त थे.
ये भी पढ़ेंः-अफीम पर नकेलः चाईबासा में पुलिस ने 9 एकड़ में लगी अफीम को किया नष्ट
प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोस्ता की खेती करने वाले इलाके में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरेश सिंह, मुनारिक सिंह, विजय सिंह, परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान जारी
गिरफ्तार आरोपी मनातू थाना क्षेत्र के केदल के रहने वाले है. चारों की पोस्ता की खेती को पुलिस ने एक सप्ताह में नष्ट किया है. पलामू पुलिस मनातू के इलाके से पोस्ता की खेती करने के आरोप में 45 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मनातू के इलाके में पुलिस की पोस्ता की खेती के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.