ETV Bharat / state

विशेष दत्तक गृह अभिकरण के कर्मियों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया - पलामू समाहरणालय के सामने आत्मदाह का प्रयास

पलामू में विशेष दत्तक अभिकरण के पूर्व कर्मियों ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया. कर्मियो को एक एनजीओ ने नौकरी पर रखा था. बाद में एनजीओ के आपसी विवाद के कारण प्रशासन ने विशेष दत्तक अभिकरण को बंद कर दिया था.

Former SAA workers attempted to suicide in palamu
आत्मदाह की कोशिश
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:47 PM IST

पलामू: विशेष दत्तक अभिकरण (SAA) के पूर्व कर्मियों ने गुरुवार की देर शाम पलामू समाहरणालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. आत्मदाह के प्रयास के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया और टाउन थाना ले गई. विशेष दत्तक अभिकरण के कर्मी पिछले कई महीनों से बकाया मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

एनजीओ का आपसी विवाद

कर्मियों को एक एनजीओ ने नौकरी पर रखा था. बाद में एनजीओ के आपसी विवाद के कारण प्रशासन ने विशेष दत्तक अभिकरण को बंद कर दिया था. एनजीओ का आपसी विवाद का मामला हाईकोर्ट में है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद संस्था के बैंक को फ्रीज किया गया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू: हैदरनगर में अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर से 46 हजार रुपये की लूट, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कर्मियों ने खुद पर डाला केरोसीन
एनजीओ के कर्मी बकाया राशि की भुगतान के लिए कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्मी आत्मदाह के लिए पंहुचे थे. डीडीसी शेखर जमुआर, डीएसडब्लूओ आफताब आलम के समझाने के बावजूद कर्मी नहीं माने और देर शाम तक समाहरणालय के गेट पर अड़े रहे. अचानक कर्मियों ने खुद पर केरोसीन डाला, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. बाद में दंडाधिकारी की मौजूदगी में सभी को हिरासत में लिया गया.

पलामू: विशेष दत्तक अभिकरण (SAA) के पूर्व कर्मियों ने गुरुवार की देर शाम पलामू समाहरणालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. आत्मदाह के प्रयास के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया और टाउन थाना ले गई. विशेष दत्तक अभिकरण के कर्मी पिछले कई महीनों से बकाया मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

एनजीओ का आपसी विवाद

कर्मियों को एक एनजीओ ने नौकरी पर रखा था. बाद में एनजीओ के आपसी विवाद के कारण प्रशासन ने विशेष दत्तक अभिकरण को बंद कर दिया था. एनजीओ का आपसी विवाद का मामला हाईकोर्ट में है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद संस्था के बैंक को फ्रीज किया गया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू: हैदरनगर में अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर से 46 हजार रुपये की लूट, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कर्मियों ने खुद पर डाला केरोसीन
एनजीओ के कर्मी बकाया राशि की भुगतान के लिए कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्मी आत्मदाह के लिए पंहुचे थे. डीडीसी शेखर जमुआर, डीएसडब्लूओ आफताब आलम के समझाने के बावजूद कर्मी नहीं माने और देर शाम तक समाहरणालय के गेट पर अड़े रहे. अचानक कर्मियों ने खुद पर केरोसीन डाला, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. बाद में दंडाधिकारी की मौजूदगी में सभी को हिरासत में लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.