पलामू: जिले के हैदरनगर प्रखंड की संड़ेया पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर रजवार के साथ सोमवार को मारपीट हुई है. इस दौरान आरोपी ने जाति सूचक शब्द कह कर उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चेन और घड़ी झपट लिया. जिसके बाद पूर्व मुखिया ने हैदरनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और फौरन छापेमारी के नामजद आरोपी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने का आरोपः थाने में दिए गए आवेदन में पूर्व मुखिया शंकर रजवार ने बताया है कि सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए पुत्री को लेकर हैदरनगर आया था. परीक्षा केन्द्र पर पुत्री को छोड़कर मैं हैदरनगर मोड़ पर खड़ा था. इसी दौरान पतरिया गांव निवासी उपेन्द्र सिंह उनके पास आया और सामने आकर किसी व्यक्ति से कहा कि अरे इसको पहचान रहे हो. इस पर सामनेवाले ने पहचानने से इंकार कर दिया.इस पर उपेन्द्र सिंह ने मुझे जाति सूचक गाली देते हुए मेरा परिचय बताया और देखते ही देखते मेरे साथ मारपीट करने लगा. इतने में परीक्षा समाप्त होने के बाद मेरी पुत्री पहुंची और मेरे साथ मारपीट होता देख कर बीच-बचाव करने लगी तो आरोपी उस पर भी झपट पड़ा.
बदमाशों ने मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकीः मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और अपने घर पर पहुंच कर मोबाइल से अपने कुछ जान-पहचान के लोगों को जानकारी दी. यह सुनकर उनके कुछ व्यक्ति घर से आने लगे तो उपेन्द्र सिंह और चार अज्ञात बदमाशों ने हमलोगों साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को छोड़ कर सारे आरोपियों ने कपड़ा से अपना मुंह ढक रखा था. साथ ही जाते-जाते आरोपियों ने मेरे गले से चेन और घड़ी भी छीन लिया. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया. इसके बाद जाते-जाते आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस बाकी के आरोपियों की तलाश में जुटीः इस संबंध में थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने कहा कि इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसमें नामजद आरोपी उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस केस के आईओ एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.