पलामूः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पलामू प्रमंडल में नौ विधानसभा की सीट हैं. नौ विधानसभा सीट पर फिलहाल भाजपा का पांच सीटों पर कब्जा है. जिसमें ओबीसी वर्ग के तीन विधायक हैं. पलामू प्रमंडल के डालटननगंज, बिश्रामपुर, पांकी, गढ़वा, भवनाथपुर और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी वोटर काफी मजबूत स्थिति में हैं.वहीं लातेहार, छतरपुर और मनिका अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है.
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का पूर्व सीएम ने किया दौराः झारखंड के पूर्व सीएम सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को पलामू के पांकी हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पांकी के इलाके में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सोमवार को भवनाथपुर और मंगलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर भरेंगे जोशः मंगलवार की देर शाम पूर्व सीएम रघुवर दास पलामू पहुंचेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. रघुवर दास पलामू के इलाके में लगातार काम कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मिशन 2024 की तैयारी के लिए जोश भर रहे हैं. पलामू प्रमंडल में जिन-जिन इलाकों में ओबीसी वोटर मजबूत हैं, वहां भाजपा चुनाव जीती है. डालटनगंज से आलोक चौरसिया, पांकी डॉ शशिभूषण मेहता, बिश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छत्तरपुर से पुष्पा देवी, भवनाथपुर के भानुप्रताप शाही विधायक हैं. इन सभी विधानसभा के अलावा हुसैनाबाद में ओबीसी वोटर 60 प्रतिशत के करीब है.
ओबीसी वोटरों को गोलबंद करने में जुटे रघुवर दासः रघुवर दास झारखंड भाजपा में ओबीसी के लिए एक बड़ा चेहरा हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार आवाज उठाने वाले आजसू नेता सतीश कुमार ने बताया कि पलामू प्रमंडल में ओबीसी का मजबूत वोट बैंक है. रघुवर दास का पलामू दौरा ओबीसी वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश है. वहीं ओबीसी आरक्षण बचाव मोर्चा के अध्यक्ष अजीत मेहता ने बताया कि पलामू के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. पलामू में 63 प्रतिशत के करीब इलाके में ओबीसी वोटर हैं.