पलामू: मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालक शर्मा स्वयं सहायता समूह द्वारा ब्लॉक कैंपस हरिहरगंज में निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है. इसमें आज पढ़ने वाले भूखे बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन कराया गया. मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. केंद्र में आने वाले लोगों के बीचकर 3 फीट की निश्चित दूरी बनाए रखकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इससे जरूरतमंद व्यक्ति भोजन प्राप्त कर रहे हैं. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या उन्हें लॉकडाउन होने की वजह से भोजन की दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों, असहाय लोगों और राहगीरों को भोजन कराया जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति में लॉकडाउन में भूखे रहने की नौबत न आए.