पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी भी नाबालिग है और पीड़िता का नजदीकी रिश्तेदार है. चैनपुर थानेदार इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में पॉस्को समेत विभिन्न्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना बुधवार की शाम की है.
सेना के जवान को दी गई अंतिम विदाई
सेना के जवान बिष्णुदेव सिंह को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई. ऑपेन्डिश के चलते सेना के जवान विष्णुदेव सिंह की मौत दिल्ली में हो गई थी. बुधवार को उनका शव पैतृक गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा पंहुचा था. हजारों की संख्या में पंहुची भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर कार्रवाई
एक अन्य घटनाक्रम में पंचायत स्वयं सेवक कार्यमुक्त ,पंचायत सचिव निलंबित पलामू के हैदरनगर प्रखंड में आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी के मामले में डीसी शशि रंजन ने इमामगंज बरेवा के स्वयंसेवक को कार्यमुक्त कर दिया है ,जबकि पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने का आरोप है. और गलत लाभुकों का चयन करते हुए भुगतान करने का आरोप है.