ETV Bharat / state

बिचौलिये ने खाया मछुआरा आवास योजना के लाभुकों का पैसा, नहीं देने पर करते हैं छेड़खानी - पैसा

पलामू में मछुआरा आवास योजना के अंतर्गत 40 से अधिक लाभुकों का पैसा बिचौलिया खा गए. बिचौलियों पर लाभुकों के घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप है. लाभुकों ने डीसी और एसपी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

पलामू डीसी और एसपी से मिलने पंहुचे ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:04 PM IST

पलामू: पलामू के पाटन प्रखंड के मेराल और बरडीहा गांव में 40 से अधिक लोगों को मछुआरा आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया था. लेकिन उनका पैसा बिचौलिया खा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लाभुकों का बैंक खाता और पासबुक भी अपने पास रखा हुआ है. बिचौलिया इतने बेकाबू हो चले है कि पैसा नहीं देने पर लाभुकों के घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं.

पलामू डीसी और एसपी से मिलने पंहुचे ग्रामीण


मछुआरा आवास योजना के अंतर्गत सभी को 2017-18, 2018-19 के तहत आवास योजना स्वीकृत हुए थे. बिचौलियों ने लाभुकों से कहा कि उन्हीं की बदौलत सभी को आवास मिला है और अधिकारियों के कहने पर वे सभी पासबुक लेने आए हैं. लाभुकों ने सभी को पासबुक दिया और इसके बाद सभी के खाते से 20 से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए. कई लोगों से जबरन अंगूठा लगवा कर पैसा निकाला गया.

बिचौलियों से आजिज हो कर लाभुक पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा से मुलाकात करने पहुंचे. लाभुकों ने डीसी और एसपी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी भी दी है. ग्रामीणों के अनुसार मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और एक बिचौलिये ने पैसा वापस करने की रजामंदी जाहिर की थी.

पलामू: पलामू के पाटन प्रखंड के मेराल और बरडीहा गांव में 40 से अधिक लोगों को मछुआरा आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया था. लेकिन उनका पैसा बिचौलिया खा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लाभुकों का बैंक खाता और पासबुक भी अपने पास रखा हुआ है. बिचौलिया इतने बेकाबू हो चले है कि पैसा नहीं देने पर लाभुकों के घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं.

पलामू डीसी और एसपी से मिलने पंहुचे ग्रामीण


मछुआरा आवास योजना के अंतर्गत सभी को 2017-18, 2018-19 के तहत आवास योजना स्वीकृत हुए थे. बिचौलियों ने लाभुकों से कहा कि उन्हीं की बदौलत सभी को आवास मिला है और अधिकारियों के कहने पर वे सभी पासबुक लेने आए हैं. लाभुकों ने सभी को पासबुक दिया और इसके बाद सभी के खाते से 20 से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए. कई लोगों से जबरन अंगूठा लगवा कर पैसा निकाला गया.

बिचौलियों से आजिज हो कर लाभुक पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा से मुलाकात करने पहुंचे. लाभुकों ने डीसी और एसपी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी भी दी है. ग्रामीणों के अनुसार मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और एक बिचौलिये ने पैसा वापस करने की रजामंदी जाहिर की थी.

Intro:मछुआरा आवास का पैसा बिचौलिया ने खाया, पैसा नही देने पर महिलाओं से करते हैं छेड़खानी

नीरज कुमार । पलामू

पलामू में 40 से अधिक मछुआरा आवास योजना के लाभुकों का पैसा बिचौलिया खा गए। इतना ही नही आवास योजना के लाभुकों का बैंक खाता और पासबूक भी बिचौलिया अपने पास रखे हुए हैं । बिचौलिया इतने ताकतवर है कि पैसा नही देने पर लाभुकों के घर के महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते है। बिचौलिया से आजिज हो कर के लाभुक शुक्रवार को पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अगरहरि और एसपी अजय लिंडा से मिलने पंहुचे। लाभुकों ने डीसी और एसपी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है।


Body:पलामू के पाटन प्रखंड के मेराल और बरडीहा गांव में 40 से अधिक लोगो को मछुआरा आवास योजना का लाभ दिया गया था। सभी को 2017-18, 2018-19 के तहत आवास योजना स्वीकृत हुए थे। मछुआरा आवास की लागत 1.25 लाख रुपये है। मामले में गांव के ही चार बिचौलिया मतस्य विभाग से जुड़े हुए थे। सभी ने लाभुकों से कहा कि उन्ही के बदौलत सभी को आवास मिला है और अधिकारियों के कहने पर वे सभी पासबुक लेने आए है। लाभुकों ने सभी को पासबुक दिया और सभी के खाते से 20 से 30 हजार रुपये निकाल लिए। कई लोगो से जबरन अंगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया गया। पैसा नही देने वालो के घर मे छेड़खानी भी की गई।


Conclusion:ग्रामीणों के अनुसार मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी । पंचायत में एक बिचौलिया ने पैसा वापस करने की रजामंदी जाहिर की थी। ग्रामीणों ने बताया कि मामले में वे डीसी एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.