पलामू: जिले में ब्लैक फंगस का पहला मरीज मिला है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जिस व्यक्ति को ब्लैक फंगस हुआ है वो 15 दिन पहले कोविड-19 से ठीक हुआ है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के एकमात्र संक्रामक रोग अस्पताल के वार्डों में लटके ताले, जानें क्यों
ब्लैक फंगस तेजी से कर रहा आंखों को संक्रमित
मेदिनीनगर के सुदना इलाके का 45 वर्षीय व्यक्ति तीन दिन पहले इएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुभाष कुमार के पास पंहुचा था. हालत में सुधार नहीं होता देख, जांच में पाया गया कि उसके आंख में ब्लैक फंगस है. ब्लैक फंगस तेजी से उसके आंखों को संक्रमित कर रहा था. कुछ दिन पहले ही उस शख्स के आंखों में परेशानी शुरू हुई थी. कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों में ब्लैक फंगस हो रहा है. पलामू में ये अब तक का पहला मामला है.