पलामू: सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के अप रेल ट्रैक में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में आग लगने की सूचना मिली. मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के रेल कर्मियों ने रेल को रुकवाया. साथ ही तत्काल झारखंड अग्निशमन सेवा दमकलकर्मियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.
कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग
मौके पर डयूटी कर रहे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक आरके ठाकुर ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से 18वां और 24वें दो डिब्बे में उठते धुएं की सूचना सतबहिनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने दी. सूचना पाते ही इस मालगाड़ी को मोहम्मदगंज स्टेशन पर करीब 5 बजकर 15 मिनट पर रुकवाया गया. साथ ही अग्निशमन कर्मियों को सूचना देने के बाद मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया गया.
इसे भी पढ़ें-मधुपुर सीट पर राजद के दावे के बाद महागठबंधन में तकरार, झामुमो ने कहा- मिलकर सुलझा लेंगे मसला
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सूचना प्राप्त होते ही टीआई अंबरीश भरतिया, आरपीएफकर्मी, टीआरडीएस आई निशांत कुमार, एसएस संजय कुमार दमकलकर्मियों के साथ पहुंचे. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उठते धुएं पर काबू पाया गया. सुरक्षा के सभी उपायों के निरीक्षण के बाद कंट्रोल के निर्देशानुसार मालगाड़ी गंतव्य को रवाना किया गया. रेलकर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.