पलामूः ड्राइवर अजय चंद्रवंशी गोलीकांड मामले में पलामू के प्रतिष्ठित डॉक्टर सत्यजीत, नर्स गीता और गीता के एक करीबी रिश्तेदार के खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
अजय चंद्रवंशी के बयान के आधार पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बुधवार की शाम मेदिनीनगर के बैंक कॉलोनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने अजय को गोली मार दी थी, अजय को पीछे के कंधे के पास गोली लगी थी. अजय की हालत खतरे से बाहर है.
टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान कर रही है. डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाली नर्स के साथ अजय का संबंध था. संबंध के कारण डॉक्टर ने ड्राइवर को नौकरी हटा दिया था.
ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि डॉक्टर और नर्स के बीच संबंध थे, वह इस बात को जानता था जिस कारण उसकी हत्या का प्रयास किया गया.
उसने बताया है कि नर्स की बेटी और उसके एक करीबी रिश्तेदार के बीच प्रेम संबंध था जिस मामले में उसने हस्तक्षेप किया था. उस मामले में भी उसे धमकी मिली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर और नर्स से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. मामले में अनुसंधान जारी है. धमकी देने वाले युवक को पुलिस खोज रही है.
यह भी पढ़ेंः अपराधियों ने जेवर व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली, हिरासत में लिए गए डॉक्टर
पलामू में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकानदार के ड्राइवर अजय चंद्रवंशी को गोली मार दी. गोली ड्राइवर के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.