ETV Bharat / state

ग्रामीण और माइंस कारोबारी झड़प मामला: दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज, डीसी से मिलकर ग्रामीणों ने की शिकायत - पलामू न्यूज

पलामू में ग्रामीणों और माइंस कारोबारी के बीच झड़प मामले में दोनों तरफ से एफआईआर कराई गई है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और डीसी से मिलकर अपनी फरियाद लगाई. Villagers and mines businessmen clash case.

Villagers and mines businessmen clash case
Villagers and mines businessmen clash case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 4:08 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में माइंस कारोबारी और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. माइंस संचालक और ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को अलग-अलग आवेदन दिया गया है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. झड़प के दौरान हथियार लहराने वाले और फायरिंग की कोशिश करने के आरोपी कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

पुलिस ने हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए अनुशंसा किया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. कारोबारी के लाइसेंस को रद्द करने के लिए लिखा गया है. इधर मामले में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलामू समाहरणालय पहुंचे थे. ग्रामीण पूरे मामले में माइंस संचालक एवं मान्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

दरअसल, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा के इलाके में माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच रोड को लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीण सड़क पर हाइवा चलने के कारण वह टूट गई है और ग्रामीणों को इससे परेशानी हो रही है. रोड टूट जाने के कारण गांव में स्कूल बस नहीं जा पा रही हैं. वहीं एम्बुलेंस भी नहीं जाती है. गुरुवार को ग्रामीण रोड टूटने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे इसी क्रम में माइंस संचालक मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई थी.

इस झड़प के दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. माइंस कारोबारी की तरफ से लाइसेंसी हथियार को लहराया गया और फायरिंग की कोशिश की गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीण शुक्रवार को पलामू समाहरणालय पहुंचे थे और डीसी से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि रोड टूट जाने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव के लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिस रास्ते से माइंस के लिए हाइवा गुजरता है वह सिंगल है. माइंस से निकल कर जाने का एक दूसरा रास्ता भी है, लेकिन कारोबारी उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डीसी से मुलाकात हुई है, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में माइंस कारोबारी और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. माइंस संचालक और ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को अलग-अलग आवेदन दिया गया है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. झड़प के दौरान हथियार लहराने वाले और फायरिंग की कोशिश करने के आरोपी कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

पुलिस ने हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए अनुशंसा किया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. कारोबारी के लाइसेंस को रद्द करने के लिए लिखा गया है. इधर मामले में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलामू समाहरणालय पहुंचे थे. ग्रामीण पूरे मामले में माइंस संचालक एवं मान्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

दरअसल, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा के इलाके में माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच रोड को लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीण सड़क पर हाइवा चलने के कारण वह टूट गई है और ग्रामीणों को इससे परेशानी हो रही है. रोड टूट जाने के कारण गांव में स्कूल बस नहीं जा पा रही हैं. वहीं एम्बुलेंस भी नहीं जाती है. गुरुवार को ग्रामीण रोड टूटने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे इसी क्रम में माइंस संचालक मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई थी.

इस झड़प के दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. माइंस कारोबारी की तरफ से लाइसेंसी हथियार को लहराया गया और फायरिंग की कोशिश की गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीण शुक्रवार को पलामू समाहरणालय पहुंचे थे और डीसी से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि रोड टूट जाने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव के लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिस रास्ते से माइंस के लिए हाइवा गुजरता है वह सिंगल है. माइंस से निकल कर जाने का एक दूसरा रास्ता भी है, लेकिन कारोबारी उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डीसी से मुलाकात हुई है, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.