पलामू: जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के डंडिला गांव में मनरेगा के कार्य में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर कार्यकारी एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि पदाधिकारी, मेठ, मुखिया और जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. डंडिला में मनरेगा के तहत टीसीबी का निर्माण हो रहा था. इसके निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल हुआ था. इसे लेकर एक व्यक्ति ने सीएम को ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में पलामू डीसी को कार्रवाई का आदेश दिए थे.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना इफेक्टः पलामू जिले में 15 दिन का अलर्ट जारी, अब तक 1.80 लाख लोगों की जांच
पूरे मामले की जांच हुसैनाबाद बीडीओ ने किया है. जांच में पाया गया कि 32,722 रुपये की लागत से टीसीबी का निर्माण होना था, जिसमें से 23,474 रुपये की निकासी हुई है. बीडीओ ने जांच में पाया कि टीसीबी के निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल हुआ है, जिसके बाद हुसैनाबाद बीडीओ ने एफआईआर दर्ज करवाई है. मनरेगा में किसी भी प्रकार के मशीन के इस्तेमाल पर रोक है. डीडीसी शेखर जमुआर ने कहा कि मनरेगा में किसी भी प्रकार से मशीन का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.