ETV Bharat / state

पलामूः अपराधी बाबू बक्सी की हत्या के आरोप में 22 लोगों पर FIR, एक गिरफ्तार - बाबू बक्सी की हत्या के आरोप में 22 लोगों पर FIR

पलामू में बाबू बक्सी हत्याकांड मामले में मेदिनीनगर सदर थाना में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, जिसमें 10 नामजद हैं, जबकि 12 अज्ञात हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय राम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

fir on twenty two people, पलामू में 22 लोगों पर एफआईआर
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:13 AM IST

पलामूः कुख्यात अपराधी बाबू बक्सी हत्याकांड मामले में मेदिनीनगर सदर थाना में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, जिसमें 10 नामजद हैं, जबकि 12 अज्ञात हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय राम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी ले लिए छापेमारी कर रही है.

पलामू के सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही में उपमुखिया के पति और उसके भाई बाबू बक्सी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाबू बक्सी के भाई के आवेदन पर जमुने के उपमुखिया शंकर राम और उसके भाई विष्णु राम समेत 22 में के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

और पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान

बीड़ी पत्ता व्यवसाय विवाद में हुई हत्या

बाबू बक्सी की हत्या बीड़ी पत्ता व्यवसाय मामले में हुई है. बीड़ी पत्ता को लेकर बाबू बक्सी और शंकर राम में पहले भी झगड़े हुए थे. मामले में शंकर राम ने बाबू बक्सी पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया था. हालांकि, जांच में यह आरोप झूठा निकला. गुरुवार की शाम बाबू बक्सी शंकर राम के घर गया था. वहीं दोनों के बीच विवाद हुई, जिसके क्रम में बाबू बक्सी भागने लगा. पीछे से बाइक से पीछा कर शंकर राम ने बाबू बक्सी की गोली मार कर हत्या कर दी.

पलामूः कुख्यात अपराधी बाबू बक्सी हत्याकांड मामले में मेदिनीनगर सदर थाना में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, जिसमें 10 नामजद हैं, जबकि 12 अज्ञात हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय राम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी ले लिए छापेमारी कर रही है.

पलामू के सदर थाना क्षेत्र के मटपुरही में उपमुखिया के पति और उसके भाई बाबू बक्सी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाबू बक्सी के भाई के आवेदन पर जमुने के उपमुखिया शंकर राम और उसके भाई विष्णु राम समेत 22 में के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

और पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान

बीड़ी पत्ता व्यवसाय विवाद में हुई हत्या

बाबू बक्सी की हत्या बीड़ी पत्ता व्यवसाय मामले में हुई है. बीड़ी पत्ता को लेकर बाबू बक्सी और शंकर राम में पहले भी झगड़े हुए थे. मामले में शंकर राम ने बाबू बक्सी पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया था. हालांकि, जांच में यह आरोप झूठा निकला. गुरुवार की शाम बाबू बक्सी शंकर राम के घर गया था. वहीं दोनों के बीच विवाद हुई, जिसके क्रम में बाबू बक्सी भागने लगा. पीछे से बाइक से पीछा कर शंकर राम ने बाबू बक्सी की गोली मार कर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.