पलामू: पलामू के छतरपुर में दो जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशियों समेत 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया के बीच छतरपुर पुलिस ने इन प्रत्याशियों की दो गाड़ी से हथियार बरामद किए थे. पूरे मामले में छतरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने जिन दो जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनका नाम अमित कुमार जायसवाल और बदरुद्दीन बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में मुखिया प्रत्याशी की बीमारी से मौत, 27 मई के पंचायत चुनाव पर पशोपेश में प्रशासन
जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशियों के अलावा अन्य जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम सगीर आलम, सोनू अंसारी, फखरुद्दीन छतरपुर के मुनकेरी के रहने और मोहम्मद अल्ताफ छतरपुर के खेन्द्रा के रहने वाले बताए गए हैं. प्रत्याशियों की गाड़ी से दो देसी कट्टा, दो जिंदा गोली , एक फरसा, चार मोबाइल और बैलट पेपर का नमूना मिला था. पुलिस के अनुसार छतरपुर के डाली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के घर कुछ और मारपीट कर रहे थे. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने मौके से छापामारी की और एक बोलेरो से देसी कट्टा और अन्य सामग्री जब्त की. यह बोलेरो जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अमित जायसवाल की बताई जा रही थी. जबकि पुलिस ने इसी दौरान इलाके में छापेमारी कर एक कार से देसी कट्टा व अन्य सामग्री जब्त किया है, यह गाड़ी जिला परिषद प्रत्याशी गुलाम बदरुद्दीन की बताई जा रही थी.