पलामूः जिले के हुसैनाबाद स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय में घोर वित्तीय अनियमित्तता की पुष्टि हुई है. साथ ही प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति में भी गड़बड़ी की बात सामने आई है. झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव ने जिले के उपायुक्त के हवाले से उक्त अनियमित्तता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी सह शासी निकाय के सदस्य को दिया है. जैक के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पलामू के उपायुक्त ने शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय में हुई वित्तीय अनियमित्तता की जांच के संबंध में प्रतिवेदन भेजा है.
ये भी पढ़ें: झारखंडः कोरोना बाद होगा नई पीसीसी का गठन, प्रदेश प्रवक्ता ने दिए संकेत
उपायुक्त के प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हुआ है कि महाविद्यालय में वित्तीय अनियमित्ता की गई है. उपायुक्त ने वित्तीय अनियमित्तता की जांच डीआरडीए के निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कराई थी. सचिव ने प्रतिवेदन की कंडिकांओं पर नियमानुसार कार्रवाई करने और जांच प्रतिवेदन के आलोक में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह के स्थान पर नियमानुसार किसी वरीय और योग्यताधारी शिक्षक को शासी निकाय की सहमती प्राप्त कर प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपने का निर्देश दिया है. अधिविद्य परिषद के इस पत्र के बाद हुसैनाबाद में तरह तरह की चर्चा की जा रही है.