पलामूः आपसी विवाद में युवकों का दो गुट भिड़ गया, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक गुट के दो युवकों के पास से चार जिंदा गोली बरामद किया. पुलिस कार्रवाई के बाद प्रतिशोध में दूसरे गुट में पहले गुट के एक युवक पर अस्पताल में चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में युवक जख्मी हो गया है और गर्दन में उसके 12 टांके लगे हैं. चाकू मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दोनों वारदात पलामू के चैनपुर और मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- Knife Attack in Gumla: बड़े भाई का छोटे पर चाकू से हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में युसूफ अंसारी के साथ गुड्डू और डब्लू का ग्रुप आपसी विवाद में भिड़ गया. इस विवाद में दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गुड्डू और डब्लू नामक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों के पास से चार गोली बरामद किया. दो गुटों की मारपीट की घटना में युसूफ अंसारी नामक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युसूफ अंसारी को इलाज के लिए एमएमसीएच बाइक से गया, जहां घात लगाकर पहले से ही गुड्डू और डब्लू के लोग मौजूद थे. युसूफ जैसे ही दोस्तों के साथ एमएमसीएच पहुंचा घात लगाए युवक ने चाकू से उसके गर्दन पर वार कर दिया. इस घटना में यूसुफ की गर्दन में गंभीर रूप से चोट लगी है, उसका इलाज एमएमसीएच में किया जा रहा है, यूसुफ की गर्दन में 12 टांके लगाए गए हैं.
पलामू में चाकूबाजी की इस घटना को लेकर चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि गुड्डू और डब्लू के पास से चार गोली बरामद किया गया है, पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. मेदिनीनगर टाउन थाना के प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.