पलामू: जिले के छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मारपीट की सूचना मिली है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. हिरासत के लिए गए चारों व्यक्ति गढ़वा का रहने वाला है और किसी बड़े नेता का करीबी है. छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है, लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने सूचना के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढे़ं: डॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी
जानकारी के अनुसार बीडीओ बैठक कर रहे थे. इसी क्रम में चार लोग उनके पास कुछ वाउचर लेकर पंहुचे. बैठक के दौरान अचानक घुसने से बीडीओ नाराज हुए और उन्होंने सभी को बाहर जाने को कहा, जिसके बाद चारों ने बीडीओ के साथ मारपीट की. इस संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने बीडीओ से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.