पलामूः जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र सड़मा गांव में लगातार बारिश होने से गांव निवासी गणेश साव का आशियाना ध्वस्त हो गया. इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कच्चे मकान में कोठी में रखे आनाज और घर का सामान मलबे में दब गया.
और पढ़ें-नक्सलियों के गढ़ में अपनी तकदीर लिख रहे हैं ग्रामीण, शराब से तोड़ा नाता, प्रेरक दीदी बनीं मिसाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश साव जो कि काफी गरीब हैं, अपने कच्चे मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने मकान में रहते थे. गणेश साव ने बताया कि उनके पास केवल एक ही खपरैल का कच्चा माकन था, जिसमें वह अपने परिवार और बच्चों के साथ जीवन यापन करते थे. लगातार बारिश होने के कारण अचानक उनका खपरैल मकान गिरने से वह अपने परिवार सहित बेघर हो गए. गणेश ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है और सरकारी आवास दिलाए जाने की भी मांग की है. इधर वार्ड सदस्य 15 के मनोज गुप्ता ने भुक्तभोगी को अपने स्तर से यथासंभव आर्थिक मदद किया है. उन्होंने कहा कि उक्त गरीब को सरकारी स्तर पर अविलंब मदद करने की जरूरत है.