पलामूः जिले के हरिहरगंज में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में अचानक देर रात विस्फोट हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. गनीमत रही कि घटना के वक्त लैब में कोई नहीं था. विस्फोट मामले में सीआरपीएफ के स्नीफर डॉग ने जांच किया. बता दें कि जहां यह विस्फोट हुआ है वह एक अतिनक्सल प्रभावित इलाका है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: शराब ने ले ली जान, नशे पी ली थी सीमेंट, इलाज के दौरान PMCH में मौत
जिस व्यक्ति का यह लैब है, वह एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं. वहीं, छत्तरपुर डीएसपी शम्भू कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में डीएसपी ने पाया कि ने शार्ट-सर्किट से कमरे में आग लग गई थी, जिसके बाद आग एलपीजी गैस सिलेंडर तक पंहुच गई जिससे विस्फोट हो गया. डीएसपी ने बताया कि लैब में रखे फ्रिज में भी विस्फोट हुआ है.
वहीं, इस सिलसिले में लैब मालिक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि लैब में किसी भी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.