पलामूः जिले के मनातू इलाके में बाल श्रमिकों को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है. पीड़ित परिवार और बच्चों को कई सरकारी योजना से जोड़ा जा रहा है. ईटीवी भारत ने मनातू के इलाके में बाल श्रमिकों को लेकर एक खबर चलाई थी. इस खबर के बाद सीएम हेमंत सोरेन और परिवार एवं समाज कल्याण मंत्री ने ट्वीट कर अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया था.
सीएम ने कहा था कि बाल श्रम के खिलाफ सभी को एकजुट हो कर लड़ाई पहल करने की जरूरत है. सीएम ने पलामू डीसी को जांच कर पीड़ित परिवार को लाभ और बच्चो को स्कूल में दाखिला करवाने को कहा था.
और पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य
नामांकन प्रक्रिया शुरू
शुक्रवार को मनातू बीडीओ प्रदीप कुमार महतो, मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड के आला अधिकारी पीड़ित परिवारों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. बीडीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि पीड़ित बच्चो को स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि परिवारों को श्रम नियोजन विभाग से निबंधित किया गया और मनरेगा से जोड़ा गया है. योग्य लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दिया जा रहा है, जबकि राशन कार्ड दो परिवारों के पास नहीं था जिसे बनाया जा रहा है. मनातू के बंशी खुर्द और जगराहा के इलाके के सात बाल श्रमिकों को राजस्थान से मुक्त करवाया गया था.