पलामू: पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वन राखी मूवमेंट के कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी पोती के जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया. उन्होंने पीएम राहत कोष में राशि भेजा है.
कौशल किशोर जायसवाल अपनी जन्मभूमि झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर में अपनी पोती के जन्मदिन ऐसे लोगों के बीच मनाया जहां गरीबों को दो वक्त की रोटी भी लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल पा रहा है. पर्यावरणविद कौशल ने पंचायत के 76 परिवारों के बीच खाद्यान्न और मास्क वितरित की.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित
मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने उन गरीबों की स्थिति को देखते हुए इसके एक सप्ताह पूर्व ही मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र की भी शुरुआत कराई है, ताकि उन गरीबों को सुगमता से भोजन मिल सके. वहीं, पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने 9 हजार रूपए पीएम केयर फंड में भेजा है. उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना की कहर से बचने के लिए देश और दुनिया के सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की, साथ ही घर में रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना को भगाने के लिए देश में लगे लॉकडाउन को सख्ती से पालन करना होगा, तभी अपना और कई लोगों को बचाया जा सकता है.