पलामू: आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है, कई इलाकों में प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. पूरे विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिए जा रहे हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पर्यवारण को बचाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया है. जिसमें पलामू के कौशल किशोर जायसवाल का नाम भी है. कौशल किशोर जायसवाल 54 वर्षों से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और पौधारोपण अभियान चला रहे हैं. पेड़ों को बचाने के लिए वे पिछले 44 वर्षों से पेड़ों को राखी बांध रहे हैं और इसके लिए वन राखी मूवमेंट की शुरुआत की है. कौशल किशोर जायसवाल 15 देशों में अब तक 39 लाख पौधे लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR
2021 तक दो लाख पौधा बांटने का है लक्ष्य, लोगों को दिलवाते हैं संकल्प
कौशल किशोर जायसवाल 2021 में दो लाख पौधों को बांटने का लक्ष्य रखा है. हर वर्ष वह पौधा बांटते हैं. पौधारोपण अभियान के दौरान कौशल किशोर जायसवाल लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर आठ संकल्प दिलवाते हैं. कौशल किशोर जायसवाल के जीवन को कई राज्यों के स्कूलों में पढ़ाया जाता है. कौशल किशोर जायसवाल को उतरप्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने सम्मानित किया है. कौशल किशोर जायसवाल नेपाल, यूएसए, जर्मनी जैसे देशों में भी सम्मान पा चुके हैं. पर्यावरण को बचाने के लिए प्रख्यात सुंदरलाल बहुगुणा, जॉर्ज एजेंट्स, सतोज शर्मा, प्रोफेसर हैट्रिक, पेट्रोक, इंद्रजीत कौर, अशोक कुमार, रामकृष्ण हेगड़े से जुड़े हैं और उनका सहयोग मिला है.