पलामूः जिला के तरहसी थाना क्षेत्र में पकौड़ा खाने के बाद एक पूरा परिवार पांच दिनों से बीमार है. जिसमें परिवार के दो बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार तरहसी थाना क्षेत्र के गोगदा गांव में मुनारिक मिस्त्री नामक व्यक्ति के घर में रविवार की शाम पकौड़ी बनी थी. पकौड़ी खाने के बाद परिवार के एक-एक कर सभी सदस्यों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए तरहसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार तक इलाज चलने के बाद हालात में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई है.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगा: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
कुंआ में गिरे नीलगाय को छह घंटे में बाहर निकाला गया
वहीं जिले तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी पंचायत में छह घंटे की रेस्क्यू के बाद एक नीलगाय को कुंआ से बाहर निकाला गया. सेलारी में नीलगाय का एक झुंड पहुंचा था. इसी दौरान नीलगाय कुंआ में गिर गया. कुंआ से आवाज आने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि नीलगाय है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने जेसीबी के सहारे नीलगाय का रेस्क्यू किया.