ETV Bharat / state

पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़, मिले हथियार और नक्सल सामग्री - Encounter in palamu

Encounter between police and tspc
बरामद हथियार और सामान
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:17 PM IST

08:50 August 12

पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़

पलामू: जिले के मनातू और चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की हैं. 

पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ 

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि TSPC का दस्ता मनातू के इलाके में है. इसी सूचना के आधार पर जगुआर और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. इसी बीच मनातू के केदल के इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई. 

ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में महिला बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूदी, महिला और एक बच्चे की मौत

सर्च ऑपरेशन 

इस मुठभेड़ में पुलिस को एक इंसास, कार्बाइन, रायफल समेत कई सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस और जगुआग की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है.

08:50 August 12

पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़

पलामू: जिले के मनातू और चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की हैं. 

पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ 

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि TSPC का दस्ता मनातू के इलाके में है. इसी सूचना के आधार पर जगुआर और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. इसी बीच मनातू के केदल के इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई. 

ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में महिला बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूदी, महिला और एक बच्चे की मौत

सर्च ऑपरेशन 

इस मुठभेड़ में पुलिस को एक इंसास, कार्बाइन, रायफल समेत कई सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस और जगुआग की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.