पलामू: जिले के मनातू और चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की हैं.
पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि TSPC का दस्ता मनातू के इलाके में है. इसी सूचना के आधार पर जगुआर और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. इसी बीच मनातू के केदल के इलाके में पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़ हो गई.
ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में महिला बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूदी, महिला और एक बच्चे की मौत
सर्च ऑपरेशन
इस मुठभेड़ में पुलिस को एक इंसास, कार्बाइन, रायफल समेत कई सामग्री मिली है. फिलहाल पुलिस और जगुआग की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है.