पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के करमाही जंगल के पास बुधवार को पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी पलामू के सुप्रीम कमांडर गुड्डन यादव, कोहरा और मासूम को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके-47 समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है.
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस जैसे ही करमाही जंगल में पहुंची टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है. घटनास्थल पर पुलिस को खून के छींटे भी मिले हैं. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में जख्मी नक्सलियों की पुलिस तलाश कर रही है. मौके से जो एके-47 बरामद हुआ है वह पुलिस की है. यह एके-47 कब लूटी गई थी इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इलाके में अभी सर्च अभियान चला रही है. पुलिस की तरफ से करीब डेढ़ सौ राउंड फायरिंग हुई है. मुठभेड़ में गिरफ्तार गुड्डन चतरा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे
एसपी ने बताया कि हमें यह गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू नावाजयपुर के इलाके में टीएसपीसी का दस्ता सक्रिय है. इसके बाद पुलिस टीम को सर्च अभियान में लगाया गया था.