पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला में करंट लगने से बिलजी मिस्त्री की मौत (Electrician died due to electrocution in Palamu) हो गई है. इस हादसा के बाद मकान मालिक फरार हो गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि बिजली मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः ट्रांसफार्मर पर जिंदा जला बिजली मिस्त्री, VIDEO देख कांप जाएगी रूह
कान्दू मोहल्ला में रहने वाले सुनील यादव के घर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. सुनील ने बिजली की गड़बड़ी को ठीक कराने को लेकर बिजली मिस्त्री रौशन बुलाया. रौशन ने बिजली को ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ गया. इस दौरान हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रानंद सरस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. रूद्रानंद सरस ने बताया कि शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक सुनील यादव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिजली मिस्त्री रौशन बेलवाटिकर का रहने वाला था. घटना के बाद बिजली मिस्त्री के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है. रौशन प्राइवेट बिजली का काम करता था. पलामू में पिछले छह महीने में 16 लोगों की बिजली करंट से मौत हुई है.