पलामू: जिले में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस भी आधे घंटे तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंसी रही. फिर शव को हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन दोबारा से शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ें: MP Railways News: रेलवे की बड़ी लापरवाही, 30 किमी तक बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस, ग्वालियर के डबरा में ट्रेन को रोका
यह घटना सोमवार सुबह की है. डालटनगंज और चियांकि रेलवे स्टेशन के बीच जोगियाही के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से कटने की वजह से मौत हो गई. जिसमें उनके शरीर कई हिस्सों में बट गए. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की हालत काफी खराब होने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के द्वारा शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रखा गया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके. इस घटना के बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, उनके शरीर कई हिस्सों में बट गए हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार के दिन कजरी और राजहरा रेलवे स्टेशन के बीच एक लड़की भी ट्रेन से बाल-बाल बच गई थी. जबकि रविवार को भी डालटनगंज और कजरी रेलवे स्टेशन के बीच एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गए थे. दरअसल पलामू में रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर यानी थर्ड लाइन का निर्माण कार्य कई हिस्सों में पूरा हो गया है. इसलिए थर्ड लाइन पर ट्रायल चल रहा है.