पलामू: जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र बगैया गांव में पिछले दिनों ढोल बजाने के बाद मजदूरी मांगने पर कुछ लोगों ने लक्ष्मण मोची नामक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान लक्ष्मण मोची की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन: भोक्ता मेला बंद कराने गई पुलिस पर हमला
इसको लेकर मृतक के बेटे अजय राम ने छतरपुर थाना में 2 लोगों पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. अजय राम ने आवेदन में लिखा है कि पिता लक्ष्मण मोची को 21 अप्रैल रात में लगभग 9 बजे ढोल बजाने के लिए गांव के ही नंदकिशोर यादव, लखन यादव अपने साथ ले गए थे.
मेदिनीनगर एमएमसीएच किया रेफर
सुबह लक्ष्मण मोची ने ढोल बजाने की मजदूरी मांगी, तो जमकर उसकी पिटाई कर दी. इससे वो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों से जानकारी मिलने पर पुत्र अजय राम घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले गए, जहां इलाज के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया, इस दौरान उनकी मौत हो गई. अजय राम ने मामले की जांच कर न्याय की मांग थाना प्रभारी से की है. छतरपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.