गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभा करने गोड्डा पहुंचे राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई. जिसकी वजह से उन्हें काफी देर तक हेलीकॉप्टर में ही इंतजार करना पड़ा.
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका
दरअसल गोड्डा के महगामा में राहुल गांधी की चुनावी सभा आयोजित की गई है. महगामा से कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके लिए वोट मांगने राहुल गांधी गोड्डा पहुंचे थे. यहां राहुल गांधी ने जब अपना भाषण खत्म कर अपने हेलीकॉप्टर में सवार हुए तो उसे उड़ान की अनुमति नहीं दी गई. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा ये भाजपा की साजिश है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिहार के जमुई में हैं जिसके कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को दो घंटे तक रोके रखना साजिश लोकतंत्र की हत्या है.
#WATCH | Jharkhand: " ...just because the pm is in deogarh, rahul gandhi was not allowed to cross that area...there is the protocol we understand but congress ruled the country for 70 years and such an incident never happened with any opposition leader...this is not acceptable..."… https://t.co/y1VZSaMkNA pic.twitter.com/Tc81cVBlnf
— ANI (@ANI) November 15, 2024
दरअसल, गोड्डा के महागामा विधानसभा में बलबड्डा में आयोजित जनसभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया. इसके बाद जब वे वहां से रवाना होने के लिए अपने हेलीकॉप्टर में बैठे तो एटीसी ने उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी. जिसके कारण काफी देर तक राहुल गांधी हेलीकॉप्टर में बैठे इंतजार कर रहे. इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि जानबूझ कर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है.
राहुल गांधी में सभा में क्या कहा
इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी सभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं, जो वे कहते हैं वहीं पीएम मोदी करते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गरीबों का पैसा छीनकर 16 लाख करोड़ रुपए अरबपतियों के माफ कर दिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन अडानी को सौंपी जा रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार को जमीन हथियाने के लिए गिराया गया. राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के लोग हैं जो संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएगी कांग्रेस सरकार