पलामू: जिले के टाइगर रिजर्व इलाके में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन को आमदनी भी होगी और वन्य जीवों को नुकसान भी कम होगा. पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन पूरे क्षेत्र में पर्यटक गतिविधि की कमान अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रहा है. पूरे इलाके में पर्यटन गतिविधि फिलहाल पर्यटन विभाग के हाथों में है. पलामू टाइगर रिजर्व इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने वाली है.
ये भी पढ़ें-2 नक्सली गिरफ्तार, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के अंडर क्षेत्र में वसूलते थे लेवी
पर्यटन के लिए कई मशहूर स्थल है यहां
पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाई के दास बताते हैं कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. ईको टूरिज्म के तहत पर्यटन के लिए कई शर्तों को लागू किया जाएगा और पर्यटन स्थल पर निर्माण कार्य के लिए गाइडलाइन जारी किए जाएंगे. ईको टूरिज्म के तहत पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि प्राकृतिक संपदाओं को नुकसान न हो. पर्यटन स्थल पर निर्माण कार्य को लेकर भी काफी तरह के शब्दों को लागू किया जाएगा. पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कई पर्यटन स्थल हैं, जहां हजारों लोग हर साल घूमने आते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क, मिर्चाइया फॉल, लोध फॉल, पलामू किला फॉरेस्ट बांग्ला और नेतरहाट के कई इलाके शामिल हैं, जो पर्यटन के लिए मशहूर हैं.