पलामूः जिला में एक पूर्व मुखिया ने अपनी स्कार्पिओ से वाहन चेकिंग कर रहे जवानों को रौंदने का प्रयास किया है. इस घटना में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. पुलिस ने पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर के पास पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश मिलने के बाद जवान वाहन चेकिंग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Ramgarh: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
पलामू में वाहन चेकिंग की जा रही है. रविवार को हो रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने एक स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका था. स्कॉर्पियो रुकने के बाद जैसे ही जवान गाड़ी के नजदीक पहुंचे, स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने तेज गति से जवानों रौंदने का प्रयास किया और भागने लगा. कुछ दूर जाने के बाद पुलिस जवानों ने स्कॉर्पियो को पीछा किया. इसी क्रम में सामने से पुलिस अधिकारी भी गुजर रहे थे, उन्होंने स्कॉर्पियो को रोक दिया. स्कॉर्पियो पर पलामू के चैनपुर के शाहपुर के पूर्व मुखिया इबरार रिजवी सवार था, जो खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. स्कॉर्पियो रुकने के बाद भी उसने जवानों के साथ बदतमीजी और बहस किया.
पलामू में वाहन चेंकिंग के दौरान पूर्व मुखिया ने पुलिस के जवानों को रौंदने का प्रयास किया गया. लेकिन इसमें किसी को चोट नहीं आई जबकि आरोपी को पुलिस ने पकड़ा लिया है. इस मामले को लेकर मेदिनीनगर टाउन थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मेहता ने बताया कि मुख्य इबरार रिजवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पलामू में वाहन चेकिंग के दौरान जवानों को रोकने की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं.