ETV Bharat / state

पलामू के 13 थाना क्षेत्रों में चुनाव के दौरान हो सकता है नक्सली हमला, अलर्ट जारी - Palamu

विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमले की आशंका है. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है.

Assembly elections 2019, fear of Naxalite attack, Palamu police, विधानसभा चुनाव 2019, नक्सली हमले की आशंका, पलामू पुलिस
नक्सलियों का जमघट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:26 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमले की आशंका है. मामले में स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है. स्पेशल ब्रांच ने पत्र की प्रतिलिपि DGP, CRPF IG और आला अधिकारियों को भी भेजा है.

Assembly elections 2019, fear of Naxalite attack, Palamu police, विधानसभा चुनाव 2019, नक्सली हमले की आशंका, पलामू पुलिस
जारी पत्र

स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा
एक सप्ताह में लातेहार और पलामू में दो बड़े नक्सल हमले हुए हैं. हमले में चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि दो लोगों की जान गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है. सेंट्रल फोर्सेस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. साथ ही सभी जवानों को अति नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- बुधवार को बीजेपी जारी करेगी 'मेनिफेस्टो', राज्यभर से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है 'संकल्प पत्र'

हमला होने की आशंका
स्पेशल ब्रांच में जो पत्र लिखा है उसमें जिक्र किया है कि बाहर से आए सुरक्षाबल की तैनाती वाले स्थान पर आधी वर्दी पहन कर आस पास के दुकानों में खरीददारी और चाय पीने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान उन पर हमला हो सकता है. जारी पत्र में कहा गया है कि भाकपा माओवादी का दस्ता सादे लिबास में जवानों पर नजर रखे हुए हैं. स्पेशल ब्रांच ने पलामू के हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, छत्तरपुर, मनातू, पिपरा टांड़, रामगढ़ पांडू, मोहम्मदगंज किला में हमला होने की आशंका व्यक्त की है.

पलामू: विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमले की आशंका है. मामले में स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है. स्पेशल ब्रांच ने पत्र की प्रतिलिपि DGP, CRPF IG और आला अधिकारियों को भी भेजा है.

Assembly elections 2019, fear of Naxalite attack, Palamu police, विधानसभा चुनाव 2019, नक्सली हमले की आशंका, पलामू पुलिस
जारी पत्र

स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा
एक सप्ताह में लातेहार और पलामू में दो बड़े नक्सल हमले हुए हैं. हमले में चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि दो लोगों की जान गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है. सेंट्रल फोर्सेस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. साथ ही सभी जवानों को अति नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- बुधवार को बीजेपी जारी करेगी 'मेनिफेस्टो', राज्यभर से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है 'संकल्प पत्र'

हमला होने की आशंका
स्पेशल ब्रांच में जो पत्र लिखा है उसमें जिक्र किया है कि बाहर से आए सुरक्षाबल की तैनाती वाले स्थान पर आधी वर्दी पहन कर आस पास के दुकानों में खरीददारी और चाय पीने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान उन पर हमला हो सकता है. जारी पत्र में कहा गया है कि भाकपा माओवादी का दस्ता सादे लिबास में जवानों पर नजर रखे हुए हैं. स्पेशल ब्रांच ने पलामू के हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, छत्तरपुर, मनातू, पिपरा टांड़, रामगढ़ पांडू, मोहम्मदगंज किला में हमला होने की आशंका व्यक्त की है.

Intro:पलामू के 13 थाना क्षेत्रों में हो सकता है नक्सल हमले, विशेष शाखा ने जारी किया अलर्ट

नीरज कुमार । पलामू

विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू कि 13 थाना क्षेत्र में नक्सली हमला हो सकता है ।मामले में स्पेशल ब्रांच ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है ।स्पेशल ब्रांच ने पत्र की प्रतिलिपि DGP ,CRPF IG और आला अधिकारियों को भी भेजा है। एक सप्ताह में लातेहार और पलामू में दो बड़े नक्सल हमले हुए है। हमले में चार जवान शहीद हुए हैं जबकि दो लोगों की जान गई है ।विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में करीब 40 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती की गई है । सेंट्रल फोर्सेस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं सभी जवानों को अति नक्सल हीट इलाके में तैनात किया गया है।


Body:स्पेशल ब्रांच में जो पत्र लिखा है उसमें जिक्र किया है कि बाहर से आए सुरक्षाबल की तैनाती वाले स्थान पर आधी वर्दी पहन कर आस पास के दुकानों में खरीददारी और चाय पीने के लिए जा रहे हैं। इस दौरान उन पर हमला हो सकता है जारी पतन कहा गया है कि भाप माओवादी का दास्तां सादे लिबास में जवानों का अगल-बगल निगाह रखे हुए है जिस कारण हमला होने की खतरा दिख है। स्पेशल ब्रांच ने पलामू के हरिहरगंज नौडीहा बाजार छतरपुर मनातू पार्टी तरह से पिपरा पिपरा टांड़ रामगढ़ पांडू मोहम्मदगंज किला के में हमले होने की आशंका व्यक्त की है।


Conclusion:पलामू के 13 थाना क्षेत्रों में हो सकता है नक्सल हमले, विशेष शाखा ने जारी किया अलर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.