ETV Bharat / state

चखने में कम था नमक, गुस्से में शराबी पुलिसवालों ने दुकानदार को चखा दिया 'स्वाद'

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:43 PM IST

पलामू में शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर हैदरनगर थाना प्रभारी पहुंचे. लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

policemen beat up people in Palamu
पलामू में शराब की नशे में पुलिस ड्राइवर और जवान ने मचाया उत्पात

पलामूः हैदरनगर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी राजा और ड्राइवर प्रदीप ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया है. बताया जा रहा है कि हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप दोनों पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक अंडे की दुकान से अंडा खरीदा. लेकिन दुकानदार ने नमक कम दिया. इससे नाराज पुलिस ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की.

यह भी पढ़ेंःझारखंड की नशा कारोबारी रिजवाना के पति को पलामू कोर्ट ने सुनाई सजा, पांच वर्ष की जेल के साथ लगाया जुर्माना

पुलिसकर्मी अंडा दुकानदार से साथ मारपीट कर रहे थे तो वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने आ गये. लेकिन नशे में धुत्त पुलिस ने उनलोगों की नहीं सुनी और एक युवक का मोबाइल तोड़ दिया और कई लोगों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा पहुंचे. हालांकि, थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले ही आरोपी पुलिसकर्मी अपनी कार से फरार हो गये.

अंडा दुकानदार और स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी और दोनों पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. लेकिन थाना प्रभारी पीड़ित लोगों की बात सुनकर चले गए. इस घटना से नाराज लोगों ने विधायक कमलेश कुमार सिंह को फोन पर जानकारी दी. विधायक ने युवकों को आश्वासन दिया है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित लोगों ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ साथ पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई तो शीघ्र ही उग्र आंदोलना भी करेंगे.

पलामूः हैदरनगर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी राजा और ड्राइवर प्रदीप ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया है. बताया जा रहा है कि हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप दोनों पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक अंडे की दुकान से अंडा खरीदा. लेकिन दुकानदार ने नमक कम दिया. इससे नाराज पुलिस ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की.

यह भी पढ़ेंःझारखंड की नशा कारोबारी रिजवाना के पति को पलामू कोर्ट ने सुनाई सजा, पांच वर्ष की जेल के साथ लगाया जुर्माना

पुलिसकर्मी अंडा दुकानदार से साथ मारपीट कर रहे थे तो वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने आ गये. लेकिन नशे में धुत्त पुलिस ने उनलोगों की नहीं सुनी और एक युवक का मोबाइल तोड़ दिया और कई लोगों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा पहुंचे. हालांकि, थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले ही आरोपी पुलिसकर्मी अपनी कार से फरार हो गये.

अंडा दुकानदार और स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी और दोनों पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. लेकिन थाना प्रभारी पीड़ित लोगों की बात सुनकर चले गए. इस घटना से नाराज लोगों ने विधायक कमलेश कुमार सिंह को फोन पर जानकारी दी. विधायक ने युवकों को आश्वासन दिया है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित लोगों ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ साथ पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई तो शीघ्र ही उग्र आंदोलना भी करेंगे.

Last Updated : Jan 14, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.