ETV Bharat / state

गुमलाः शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - शराब के नशे में पत्नी की हत्या

जिले के चैनपुर प्रखंड में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चैनपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

alcoholic-husband-murdered-his-wife-in-gumla
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:28 PM IST

गुमलाः जिले के चैनपुर प्रखंड के मिशन हाता नदी टोली के रहने वाले एक शराबी पति जीवन कुजूर ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चैनपुर थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजमीन विवादः भतीजे ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

जीवन कुजूर ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी सबिता कुजूर की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि जीवन कुजूर हमेशा शराब के नशे में रहता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. मंगलवार की देर रात्रि में सविता कुजूर घर के बगल में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, उसी समय पति के साथ विवाद शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान ही पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई.

परिवार में मातम

घटना के बाद परिवार में मातम छाया है. जीवन कुजूर और सविता कुजूर के तीन बच्चे हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. अब इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. घर में केवल दादा हैं. चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

गुमलाः जिले के चैनपुर प्रखंड के मिशन हाता नदी टोली के रहने वाले एक शराबी पति जीवन कुजूर ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चैनपुर थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजमीन विवादः भतीजे ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

जीवन कुजूर ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी सबिता कुजूर की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि जीवन कुजूर हमेशा शराब के नशे में रहता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. मंगलवार की देर रात्रि में सविता कुजूर घर के बगल में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, उसी समय पति के साथ विवाद शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान ही पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई.

परिवार में मातम

घटना के बाद परिवार में मातम छाया है. जीवन कुजूर और सविता कुजूर के तीन बच्चे हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. अब इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. घर में केवल दादा हैं. चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.