ETV Bharat / state

डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने घंटों स्वास्थ्य सेवा किया ठप, भटकते रहे मरीज

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:21 PM IST

पलामू जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में मंगलवार की रात डॉक्टर की पिटाई के विरोध में बुधवार को डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी. इससे ओपीडी और आपातकालीन सेवा बाधित रही. वे अपनी सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे.

Palamu Police, Palamu Sadar Hospital, doctors, Primary Health Center Haidernagar, पलामू पुलिस, पलामू सदर अस्पताल, डॉक्टरों ने काम किया बंद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर
अस्पताल में काम ठप

पलामूः जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में मंगलवार की रात चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में बुधवार को डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी. इससे ओपीडी और आपातकालीन सेवा बाधित रही. वे अपनी सुरक्षा और आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर डटे रहे.

देखें पूरी खबर

आश्वासन के बाद काम पर लौटे
वहीं, इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया. दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफतार करने के आश्वासन के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे.

ये भी पढ़ें- युवती का अधजला शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ओपीडी में बैठे डॉक्टर के साथ मारपीट
दरअसल, मंगलवार की शाम एक मृत और दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल लाया गया था. घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही पुलिस को घटना की पूरी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों ने दे दी. पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया. इसी बीच मृतक मिथिलेश राम के परिजन और 15-20 लोग पतरिया गांव से अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. वहीं ओपीडी में बैठे डॉक्टर के साथ मारपीट की.

पलामूः जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में मंगलवार की रात चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में बुधवार को डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी. इससे ओपीडी और आपातकालीन सेवा बाधित रही. वे अपनी सुरक्षा और आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर डटे रहे.

देखें पूरी खबर

आश्वासन के बाद काम पर लौटे
वहीं, इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया. दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफतार करने के आश्वासन के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे.

ये भी पढ़ें- युवती का अधजला शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ओपीडी में बैठे डॉक्टर के साथ मारपीट
दरअसल, मंगलवार की शाम एक मृत और दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल लाया गया था. घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही पुलिस को घटना की पूरी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों ने दे दी. पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया. इसी बीच मृतक मिथिलेश राम के परिजन और 15-20 लोग पतरिया गांव से अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. वहीं ओपीडी में बैठे डॉक्टर के साथ मारपीट की.

Intro:ज़िले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में मंगलवार की रात चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में बुधवार को चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप्प कर दी। इससे ओपीडी व आपातकालीन सेवा बाधित रही। वे अपनी सुरक्षा व दोषी लोगों की गिरफतारी की मांग पर डटे रहे। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार अस्पताल पहुंचे।Body:चिकित्सक की पिटाई के विरोध में स्वास्थ्य सेवा रही ठप्प

सुरक्षा देने के एसडीपीओ के आश्वासन पर स्वस्त्य सेवा हुई बहाल

पलामूः ज़िले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में मंगलवार की रात चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में बुधवार को चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप्प कर दी। इससे ओपीडी व आपातकालीन सेवा बाधित रही। वे अपनी सुरक्षा व दोषी लोगों की गिरफतारी की मांग पर डटे रहे। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया। दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफतार करने के आश्वासन के बाद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्य पर लौट गये।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की शाम एक मृत व दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में लाया गया था। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही पुलिस को घटना की पूरी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने दे दी। पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया। इसी बीच मृतक मिथिलेश राम के परिजन व 15-20 लोग पतरिया गांव से अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया। अस्पताल के गमले, किवाड़, कुर्सी आदि तोड़ दिये। उपरी तल्ला पर पहुंचकर डाक्टर की खोज बीन की। नहीं मिलने पर ओपीडी में बैठे उक्त डाक्टर के साथ मारपीट की। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोकने का हर संभव प्रयास किया। मगर लोग नहीं माने। पुलिस ने डाक्टर को कब्जे में लेकर उनकी रक्षा की। बाद में डाक्टर के रिश्तेदारों व पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व एएनएम ने अस्पताल के कमरों में बंद होकर खुद को बचाया। हंगामा व मारपीट की घटना के कारण काफी देर तक अफरा तफरी व भय का माहौल कायम रहा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसके रवि पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। बतातें चले कि मकर संक्रांति पर भीम चुल्हा से मेला देखकर ऑटो से हैदरनगर लौट रहे मिथिलेश राम (मृतक) व अन्य दो घायल हो गये थे।Conclusion:मंगलवार की रात चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की पिटाई के विरोध में बुधवार को चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप्प कर दी। इससे ओपीडी व आपातकालीन सेवा बाधित रही। वे अपनी सुरक्षा व दोषी लोगों की गिरफतारी की मांग पर डटे रहे। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विजय कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया। दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफतार करने के आश्वासन के बाद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्य पर लौट गये।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की शाम एक मृत व दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में लाया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.