पलामू: कोरोना वाइरस से आज पूरी दुनिया परेशान है. इस वाइरस से लगभग पूरे दुनिया में अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में भी इस वाइरस को देखते हुए कई तरह की सतर्कता बरती जा रही है. सरकार ने हाई अलर्ट नोटिस जारी कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, कोरोना वाइरस से संबंधित जानकारी देने के लिए हमारे साथ हैं, पलामू जिला के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी.
देश में केवल 15 सेंटर्स ऐसे हैं, जहां पर कोरोना वाइरस की टेसटिंग होती है. टेसटिंग सेंटर पूणे, लखनव समेत कई जगहों पर है. जिस देशों में कोरोना वाइरस का अफेक्ट ज्यादा है तो उन्हें टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, झारखंड में अभी तक एक भी पॉजिटिव पेसेंट की पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं, उन्होंने कहा कि इसका अबी तक कोई मेडिसन नहीं मिल सका है. लेकिन सभी को घरों में साफ सफाई पर पूरा ध्यान दे चाहिए. हाथ हमेसा साप रखें. वहीं, उन्होंने कहा कि नॉनभेज खाने से इस बीमारी का कोई लेना देना नहीं है. बस नॉनभेज खाने को अच्छी तरह से पक्का कर खाएं.
वहीं, सिविल सर्जन ने पलामू में किए गए व्यवस्था के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जिला में भी हमलोग सतर्क हैं और तमाम बेसिक सुविधाएं उपलब्ध है.