पलामूः पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में पिछले 13 दिनों से दिव्यांग धरने पर बैठे हुए हैं.10 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों ने सोमवार को आत्मदाह की घोषणा की थी. हालांकि दिव्यांगों ने आत्मदाह के इस फैसले को वापस ले लिया है. फिलहाल दिव्यांग धरनास्थल पर ही दिन रात बिता रहे हैं. दिव्यांगों का कहना है कि उनके स्कूल को दो वर्ष पहले सील कर दिया गया था उसके बाद से खोला नहीं गया है. इधर, दिव्यांगों के आत्मदाह की धमकी को लेकर कचहरी में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें-अनिता अग्रवाल ने बदल डाली दिव्यांगों की तस्वीर, निःशुल्क मिल रही बच्चों को शिक्षा
दरअसल, समाज कल्याण विभाग स्कूल को खुलवाने की बात तो करता है लेकिन संचालन की जिम्मेदारी किसी एनजीओ को देना चाहता है. दिव्यांगों का कहना है कि उनका एक संघ है स्कूल संचालन की जिम्मेदारी भी उसे दी जाय, दिव्यांगों को अन्य सुविधा भी दी जाए. दिव्यांग सभी को स्वरोजगार से जोड़ने, पेंशन देने की भी मांग कर रहे हैं. साथ ही दिव्यांग बंद स्कूल को खोलने की मांग कर रहे हैं. दिव्यांग सुरेंद्र और अनुज ने बताया कि मामले में अभी तक कोई वार्ता करने के लिए नहीं पंहुचा है, सिर्फ विभाग के कर्मचारी पंहुचे थे.