ETV Bharat / state

Alert For Ramnavami In Palamu: पलामू में रात 10 बजे तक निकल सकेंगे रामनवमी जुलूस, डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई - शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश

रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय बैठक में डीसी ए दोड्डे ने मौजूद पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने रामनवमी जुलूस की निगरानी करने और माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-March-2023/jh-pal-04-ramnawmi-julus-pkg-7203481_27032023193840_2703f_1679926120_293.jpg
Peace Committee Meeting For Ramnavami In Palamu
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 1:40 PM IST

पलामूः पलामू में रामनवमी का जुलूस रात 10 बजे तक समाप्त करना होगा. वहीं जुलूस के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. यह निर्देश पलामू डीसी ए दोड्डे ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार डीजे का इस्तेमाल नहीं करना है, डीजे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-Palamu news: रामनवमी के दौरान पहली बार तैनात होगी रैप, मुख्यालय से मिलेगा अतिरिक्त बल

सभी डीजे संचालकों से शपथ पत्र लेने और जुलूस की निगरानी करने का निर्देशः बैठक के दौरान डीसी ए दोड्डे ने सभी थाना प्रभारी को डीजे संचालकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है. साथ ही रामनवमी के जुलूस के दौरान डीजे पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है. पलामू डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समिति के लोगों से भी ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. शांति समिति की बैठक में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, पलामू के सभी एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

सभी एसडीएम को जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का निर्देशः बैठक के दौरान कई समस्याओं का समाधान किया गया और कई बिंदुओं पर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई. बैठक में डीसी ने सभी एसडीएम को जुलूस पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के सभी जुलूस के साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी अनिवार्य है.

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाईः वहीं शांति समिति की बैठक में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी है.एसपी ने आम लोगों से किसी भी तरह को सूचना को 9110049366 पर भेजने की अपील की है. वहीं रामनवमी को लेकर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक में अधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए.शांति समिति की बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया है और समस्याओं को रखा है.

पलामूः पलामू में रामनवमी का जुलूस रात 10 बजे तक समाप्त करना होगा. वहीं जुलूस के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. यह निर्देश पलामू डीसी ए दोड्डे ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार डीजे का इस्तेमाल नहीं करना है, डीजे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-Palamu news: रामनवमी के दौरान पहली बार तैनात होगी रैप, मुख्यालय से मिलेगा अतिरिक्त बल

सभी डीजे संचालकों से शपथ पत्र लेने और जुलूस की निगरानी करने का निर्देशः बैठक के दौरान डीसी ए दोड्डे ने सभी थाना प्रभारी को डीजे संचालकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है. साथ ही रामनवमी के जुलूस के दौरान डीजे पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है. पलामू डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समिति के लोगों से भी ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. शांति समिति की बैठक में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, पलामू के सभी एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

सभी एसडीएम को जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का निर्देशः बैठक के दौरान कई समस्याओं का समाधान किया गया और कई बिंदुओं पर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई. बैठक में डीसी ने सभी एसडीएम को जुलूस पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के सभी जुलूस के साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी अनिवार्य है.

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाईः वहीं शांति समिति की बैठक में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी है.एसपी ने आम लोगों से किसी भी तरह को सूचना को 9110049366 पर भेजने की अपील की है. वहीं रामनवमी को लेकर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक में अधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए.शांति समिति की बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया है और समस्याओं को रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.