पलामू: जिलें में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कोई पलामू में न घुसे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. पुलिस जवान एक तरफ तपती गर्मी तो दूसरी तरफ रात के अंधेरे में भी रोड पर खड़े हो कर निगरानी रख हैं.
गढ़वा में कोरोना मरीज के मिलने के बाद पलामू में पुलिस ने चौकसी को बढ़ा दी है. रात के अंधेरे में पुलिस जवान एक-एक गाड़ी की जांच कर रहे हैं. पलामू में लगभग 40 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें से आधा दर्जन इंटरस्टेट है. इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर रातभर जवान ड्यूटी कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: लॉकडाउन के दौरान मेदिनीनगर में हुई दूसरी बार चोरी, चोरों ने एटीएम मशीन, होटल, मोबाइल सर्विस सेंटर को बनाया निशाना
जिला पुलिस रात के अंधेरे में गुजरने वाली एक एक गाड़ियों की जांच कर रही है, उनका नाम पता ब्यौरा भी दर्ज किया जा रहा है. पुलिस बिना काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. मेदिनीनगर के एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कोई मालवाहक गाड़ियों से सीमा के अंदर दाखिल हो सकता है, या पैदल भी दाखिल हो सकता है, इसकी सूचना मिली है, जिसके कारण जांच अभियान तेज कर दिया गया है.