ETV Bharat / state

पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कोविड के प्रति किया जागरूक

माओवादी बंद के बीच नक्सलियों के गढ़ में जिले के स्वास्थ्य उपनिदेशक अति नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही कोविड वैक्सीन की जानकारी दी.

deputy director of health visited naxalite area in palamu
पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:28 PM IST

पलामूः माओवादी बंद के बीच नक्सलियों के गढ़ में जिले के स्वास्थ्य उपनिदेशक अति नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाके में पहुंचे. माओवादियों ने दो दिन की बंद की घोषणा की है. बंद के दौरान आरडीडीएच ने लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कोविड-19 के वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया. पलामू, लातेहार और गढ़वा के कई ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- किसानों का भारत बंद आज, भाकपा माओवादी कर रहे आंदोलन का समर्थन, झारखंड पुलिस अलर्ट

पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक(आरडीडीएच) डॉ जॉन एफ कैनेडी गुरुवार को लातेहार के अतिनक्सल प्रभावित इलाका बरवाडीह के लाभर, केड़, नावाडीह, लुंगर समेत कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन में लगे कर्मियों का उत्साह बढ़ाया. केड़ और नावाडीह का इलाका आदिम जनजाति बहुल हैं. केड़ में अब तक 83 जबकि नावाडीह के इलाके में 85 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, ये सभी इलाके अतिनक्सल प्रभावित है. दोनों इलाके पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और लातेहार से करीब तीन घंटे की दूरी पर है और जंगलों से घिरा हुआ है. इन इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबल पर कई बड़े हमले हो चुके है.

पलामूः माओवादी बंद के बीच नक्सलियों के गढ़ में जिले के स्वास्थ्य उपनिदेशक अति नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाके में पहुंचे. माओवादियों ने दो दिन की बंद की घोषणा की है. बंद के दौरान आरडीडीएच ने लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कोविड-19 के वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया. पलामू, लातेहार और गढ़वा के कई ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- किसानों का भारत बंद आज, भाकपा माओवादी कर रहे आंदोलन का समर्थन, झारखंड पुलिस अलर्ट

पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक(आरडीडीएच) डॉ जॉन एफ कैनेडी गुरुवार को लातेहार के अतिनक्सल प्रभावित इलाका बरवाडीह के लाभर, केड़, नावाडीह, लुंगर समेत कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन में लगे कर्मियों का उत्साह बढ़ाया. केड़ और नावाडीह का इलाका आदिम जनजाति बहुल हैं. केड़ में अब तक 83 जबकि नावाडीह के इलाके में 85 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, ये सभी इलाके अतिनक्सल प्रभावित है. दोनों इलाके पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और लातेहार से करीब तीन घंटे की दूरी पर है और जंगलों से घिरा हुआ है. इन इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबल पर कई बड़े हमले हो चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.