पलामू: सेना में बहाली के लिए अभ्यर्थियों से कोविड-19 की रिपोर्ट मांगी गई है. बुधवार को रांची में सेना की बहाली होने वाली है. इसी दिन को ही पलामू के इलाके के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. इसे लेकर मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. अभ्यर्थियों ने इस दौरान हंगामा भी किया. बाद में हॉस्पीटल कर्मियों के समझाने के बाद वे शांत हुए. मंगलवार को करीब 700 के करीब अभ्यर्थियों का कोविड 19 की जांच हुई.
ये भी पढ़ें-रांची: सेना बहाली रैली के आयोजन की तैयारियों का एडीएम ने लिया जायजा, दिए कई निर्देश
अभयर्थियों को हो रही परेशानी
हुसैनाबाद के दंगवार के मुकेश कुमार ने बताया कि सेना की बहाली बुधवार को है, लेकिन उसकी कोविड जांच नहीं हो पाई है. जांच के बाद डॉक्टर से रिपोर्ट पर लिखवाना भी है. उसके जैसे कई अभ्यर्थी हैं, जो जांच नहीं करवा पाएं हैं. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. इस कारण जांच में परेशानी हो रही है. चैनपुर के विनोद कुमार ने बताया कि दो वर्षों से वह सेना की बहाली की तैयारी कर रहे हैं. कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं मिलने से बहाली में शामिल होने से वह वंचित रह जाएंगे.