पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के बुलावे पर इंटरनेशनल सिटी ग्रुप लंदन और डीएसके कंपनी का प्रतिनिधिमंडल हुसैनाबाद पहुंचा. जहां प्रतिनिधिमंडल का गाजे बाजे और फूल माला देकर स्वागत किया गया. डीएसके कंपनी के चेयरमैन अतुल के नेतृत्व में देवरी और बरवाडीह गांव के समीप उद्योग लगाने की संभावना पर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पर्याप्त भूमि, जल श्रोत, रेल सड़क मार्ग उद्योगों की स्थापना के लिए जरूरी होते हैं, जो सभी यहां मौजूद हैं.
चेयरमैन ने कहा युवाओं सहयोगात्मक रवैया
चेयरमैन अतुल ने कहा कि आमलोग खासकर युवा काफी सहयोगात्मक रवैया रखते हैं. उन्होंने कहा कि वो उद्योगपतियों को हुसैनाबाद में उद्योग की स्थापना के लिए प्रेरित करेंगे. डीएसके कंपनी के चेयरमैन अतुल जवाद ने कहा कि आने वाले दिनों में हुसैनाबाद में उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां उद्योग लग जाने से युवाओं को रोजगार और क्षेत्र का विकास होगा.
ये भी देखें- सरल भाषा मे जानिए क्या होता है बजट, 3 मार्च को विधानसभा में होगा पेश
यहां उद्योग लगाना आसान
इंटरनेशनल सिटी ग्रुप के गौरव चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को जगह का चयन कर उद्योग लगाने की सलाह देती है. उसी कड़ी में हुसैनाबाद का दौरा कर संभावनाएं तलाशने के काम किया गया. उन्होंने कहा कि यहां उद्योग लगाना बहुत ही आसान और हर दृष्टि से लाभदायक है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का इससे विकास भी होगा.
सभी जरूरी चीजें उपलब्ध
सिटी ग्रुप लंदन के कानूनी सलाहकार ऋषि आनंद ने कहा कि हुसैनाबाद में विभिन्न तरह के उद्योग लगाने की बड़ी संभावनाएं है. यहां भूमि समेत सभी जरूरी चीजें आसानी से उपलब्ध हो सकती है. उन्होंने कहा कि कानूनी झंझट भी नहीं है.
ये भी देखें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृद्धि की कामना
एनसीईआरटी का विद्यालय भी खुलेगा
वहीं, एनसीपी के युवा नेता सुर्या सिंह ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया है उसे पूरी करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थापना कराकर युवाओं को रोजगार देने के साथ ही हुसैनाबाद में एनसीईआरटी का विद्यालय भी एक वर्ष के अंदर खुलवाएंगे. इसके लिए भी संबंधित लोगों से बात हो चुकी है. सिटी ग्रुप लंदन की टीम के भ्रमण से इलाके के युवाओं में खासा उत्साह है, दौरे में इंटक के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.