पलामू: कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर दीपक सिंह ने दो प्रदीप तिवारी और उनके भाई को धमकी दी है. दरसअल कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े टनटन उपाधयाय का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. टनटन उपाध्याय की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था. मामले में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस पूरे मामले में सुजीत सिन्हा की तरफ से दीपक सिंह नाम के अपराधी ने एक मैसेज जारी किया है.
दीपक सिंह ने जो मैसेज जारी किया है उसमें कहा गया है कि टनटन उपाध्याय पांच वर्ष पहले ही सुजीत सिन्हा गिरोह को छोड़ चुका है, उसकी हत्या गिरोह के एक पूर्व सदस्य ने की है. इस मैसेज में प्रदीप तिवारी और उसके परिजनों को भी धमकी दी गई है. मैसेज में कहा गया है कि 2021 में प्रदीप तिवारी के घर पर बम फेंका गया था, इस घटना में टनटन उपाध्याय का हाथ नहीं था, लेकिन इस घटना से जोड़कर टनटन उपाध्याय की हत्या की गई. मैसेज में कहा गया है कि सुजीत सिन्हा ने पलामू के इलाके में आपराधिक गतिविधि को खत्म कर दिया है.
इधर, मैसेज वायरल होने के बाद पलामू पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और अनुसंधान जारी है. टनटन उपाध्याय हत्याकांड का पलामू पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जारी मैसेज और संबंधित व्यक्ति को लेकर पुलिस अलर्ट है. मैसेज पुलिस के अनुसंधान को भ्रमित करने के लिए किया गया है. टनटन उपाध्याय पलामू में कई गंभीर अपराध की घटनाओं का आरोपी रहा. उस पर हत्या रंगदारी समेत कई गंभीर मामले के एफआईआर दर्ज थे.