ETV Bharat / state

पलामू पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एएसआई की मौत, शोक की लहर

Death of ASI in Palamu. पलामू पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई है. एएसआई पलामू पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात था. जानकारी के अनुसार एएसआई को लिवर से संबंधित बीमारी थी.

Police Control Room
Death Of ASI In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 9:02 PM IST

पलामूः पुलिस कंट्रोल रूम पलामू में तैनात एएसआई परमानंद तिवारी की मौत हो गई है. परमानंद तिवारी गिरिडीह के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार एएसआई परमानंद तिवारी सोमवार की दोपहर के बाद अचानक बीमार हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लिवर संबंधित बीमारी से ग्रसित थे परमानंदः मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने घटना के संबंध में चिकित्सक से जानकारी ली. बताते चलें कि परमानंद तिवारी मूल रूप से गिरिडीह के रहने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों से पलामू में तैनात थे. बताया जाता है कि परमानंद तिवारी को लिवर से संबंधित समस्या थी. उनका इलाज राज्य के बाहर के अस्पताल से चल रहा था. उनके शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है.

पुलिस लाइन में दी जाएगी शोक सलामीः पलामू पुलिस लाइन में शोक सलामी दी जाएगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है. जानकारी मिलते ही परिजन गिरिडीह से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों के पलामू पहुंचने पर शव को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार अंत्येष्टि पैतृक घर गिरिडीह में ही होगी.

एसपी ने की घटना की पुष्टिः परमानंद तिवारी पलामू पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे और प्रतिदिन पेट्रोलिंग पर निकलते थे. उनकी मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं घटना की पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की हैं.

पलामूः पुलिस कंट्रोल रूम पलामू में तैनात एएसआई परमानंद तिवारी की मौत हो गई है. परमानंद तिवारी गिरिडीह के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार एएसआई परमानंद तिवारी सोमवार की दोपहर के बाद अचानक बीमार हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लिवर संबंधित बीमारी से ग्रसित थे परमानंदः मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने घटना के संबंध में चिकित्सक से जानकारी ली. बताते चलें कि परमानंद तिवारी मूल रूप से गिरिडीह के रहने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों से पलामू में तैनात थे. बताया जाता है कि परमानंद तिवारी को लिवर से संबंधित समस्या थी. उनका इलाज राज्य के बाहर के अस्पताल से चल रहा था. उनके शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है.

पुलिस लाइन में दी जाएगी शोक सलामीः पलामू पुलिस लाइन में शोक सलामी दी जाएगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है. जानकारी मिलते ही परिजन गिरिडीह से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों के पलामू पहुंचने पर शव को सौंप दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार अंत्येष्टि पैतृक घर गिरिडीह में ही होगी.

एसपी ने की घटना की पुष्टिः परमानंद तिवारी पलामू पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे और प्रतिदिन पेट्रोलिंग पर निकलते थे. उनकी मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं घटना की पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की हैं.

ये भी पढ़ें-

पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहने की अपील, पलामू पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

Palamu News: जानलेवा सड़कों का तैयार हो रहा डाटा, चिन्हित किए जा रहे ब्लैकस्पॉट

सुरक्षा के साथ खिलवाड़! पलामू पुलिस के मैगजीन के पास एमवीआई का कब्जा, उठ रहे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.