पलामू: जिले के चतरा सीमा के पांकी थाना क्षेत्र स्थित लंबीटांड़ नाम के जगह पर बुधवार को नदी किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद होने की सूचना पुलिस को मिली, लेकिन पुलिस शव निकालने नहीं गई. पुलिस गुरुवार की सुबह शव निकालने जाएगी.
ये भी पढ़ें-किसानों के आंदोलन को बदनाम करना चाह रही केंद्र सरकार: दीपांकर भट्टाचार्य
अतिनक्सल प्रभावित है इलाका
जिस जगह पर शव जमीन के अंदर है, वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. अंधेरा होने के कारण एसओपी का पालन करते हुए पुलिस वहां नहीं गई. शव जमीन में गड़ा हुआ है और उसका एक हाथ जमीन से बाहर नजर आ रहा है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है. लंबीटांड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित मतनाग से एक सप्ताह पहले एक किसान का अपहरण हुआ था. अपहर्ताओं ने किसान के परिजनों से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी. ग्रामीणों की आशंका है कि शव किसान का हो सकता है. हालांकि, पुलिस के घटनास्थल पर पंहुचने के बाद शव की पहचान हो पाएगी.