पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में तालाब से एक महिला और उसके नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक नौडीहा गांव की रहने वाली है. जिसे शाहजहां के पत्नी के रूप में पहचान की गई है. बता दें कि मां-बेटे शौच के लिए निकले थे. वहीं सुबह के करीब 7 बजे ग्रामीण तालाब के पास गए तो देखा कि मां-बेटे का शव तैर रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों के शव को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.