पलामू: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रामगढ़ प्रखंड की तस्वीर बदलने की पहल शुरू कर दी गई है. प्रखंड में संचालित विकास योजना की समीक्षा कर उनके क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. डीसी शशि रंजन ने बुधवार को रामगढ़ प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के अधिकारी और पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की, जिसमें सरकार की ओर से संचालित योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान डीसी ने प्रखंड में आम के बागवानी के भी जायजा लिया और इसके रख रखाव को लेकर कई निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं:- पलामूः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 7 लोग जख्मी
डीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि पंचायतों और ग्रामीणों से किसी भी योजना को लेकर शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनों की समस्या का प्रखंड स्तर पर ही निदान करने की कोशिश की जाए, ताकि सभी विकास योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जाए. इस दौरान डीसी ने पानी, बिजली, सड़क और आवास समेत कई जन समस्याओं की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से एक-एक गांव का डॉक्यूमेंटेशन करने को कहा, ताकि क्रियान्वित किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.