पलामू: उपायुक्त शशिरंजन ने पुराने समाहरणालय समेत कई भवनों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी को लेकर सभागार को देखा. डीसी ने रजिस्ट्री कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
पुराने भवनों का कार्यालय के रूप में होगा इस्तेमाल
डीसी शशि रंजन ने बताया कि पुराने समाहरणालय में लाइब्रेरी बनाया जाना है, जिसमें अंग्रेजों के जमाने के किताब रखे जांएगे. उन्होंने बताया कि कई भवन ऐसे हैं, जिसका उपयोग कार्यालय के लिए किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिन कार्यालयों में जगह की कमी है उसे पुराने भवनों में शिफ्ट किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में 94 घंटी शिक्षकों की होगी नियुक्ति, प्रबंधन ने की तैयारी
डीसी ने छात्रावास का किया निरीक्षण
डीसी ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं को सुना. छात्रों ने डीसी को बताया कि छत से पानी टपकता है, जिसके बाद डीसी ने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.